मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनी कुमारी सोना
(रिपोर्ट - मदन मोहन/नौगढ़/चंदौली)
नौगढ़ क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान के तहत कम्पोजिट विद्यालय जयमोहनी में आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 प्रधानाचार्य प्रियधेश ने अपनी कुर्सी छोड़ कर कक्षा 7की छात्रा कु०सोना को एक दिन के लिए प्रधानाध्यापिका बनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी के प्रति भाव विकसित करना था।
आपको बता दें कि कु०सोना ने कुर्सी संभालते ही छात्रों को अनुशासन एवं योगा और मेहनत का महत्व समझाया। उन्होंने प्रार्थना सभा में सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, मेहनत और समय का सदुपयोग ही सफलता की कुंजी है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थीयों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया।
विद्यालय के ( प्रधानाचार्य/प्रभारी ) प्रियधेश, देवेन्द्र यादव (स० अ० ) जितेन्द्र शर्मा स ०अ०) ,अनुराग शर्मा (स०अ०) कुमार मंगलम (स०अ० ) काजल जायसवाल ( स०अ० ) राम चन्द्र राम (शिक्षा मित्र ) सहित सभी शिक्षकगण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी ने कु०सोना को उनके नेतृत्व अनुभव के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह की पहल छात्राओं में आत्मनिर्भरता और नेतृत्व का भाव मजबूत करती है।
विद्यालय टीम ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत ऐसी गतिविधियों से छात्राओं में सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी का विकास होता है। छात्रों को यह अनुभव उनके भविष्य में नेतृत्व कौशल और जिम्मेदारी निभाने की क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा।
इस कार्यक्रम के दौरान छात्रा कु० सोना ने दिखाया कि उम्र चाहे छोटी हो, लेकिन सही मार्गदर्शन और उत्साह के साथ वह अनुशासन और नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। विद्यालय परिवार ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है।



0 टिप्पणियाँ